महिला वर्ग की टीम में मेंघरास विजेता रही

महिला वर्ग की टीम में मेंघरास विजेता रही
X

मेंघरास हेमराज तेली           बनेड़ा ब्लॉक में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में रविवार को फुटबॉल टीमों का फाईनल मेच सम्पन्न हुआ। जिसमें फाईनल मेच में फुटबाॅल की महिला वर्ग की टीम में मेंघरास विजेता रही और सालरिया कलां उपविजेता रही। ओर पुरूष वर्ग में बेंरा विजेता और मेंघरास उपविजेता रही। दोनों फाईनल मैचों में बहूत ही संघर्षपूर्ण व रौचकपूर्ण खेल का मुकाबला हुआ था। जिससे लोगों को खेल देखने को बहुत ही उत्साह रहा है। यह जानकारी शारिरिक शिक्षक जमना लाल जाट ने दी है।

 

Next Story