देशभर में मानसिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र शुरु

देशभर में मानसिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र शुरु
X

 

 

नयी दिल्लीकेंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर देशभर में ‘टेली मेंटल हेल्थ असिस्टेंस एंड नेटवर्किंग’ सेवा - टेली-मानस की शुरूआत की जिससे 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।
मंत्रालय ने यहां बताया कि ये सेवाएं पूरे देश में 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध होंगी और इन पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मदद ली जा सकती है। इसके अलावा इस अवसर पर एक निशुल्क फोन नंबर - 14416 भी जारी किया गया है। ऑनलाइन शुरु की गयी इन सेवाओं के शुरूआत के समारोह में कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत भी शामिल हुए।
केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य पूरे देश में चौबीसों घंटे मुफ्त टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। कार्यक्रम में उत्कृष्टता के 23 टेली-मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक नेटवर्क शामिल है। केंद्र सरकार का लक्ष्य प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम एक टेली-मानस केंद्र खोलना है। इन पर फाेन करने वाले सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं।
टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंध्र प्रदेश, असम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन तथा दीव, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Next Story