मेरे राम आएंगे... स्वस्ति मेहुल का भजन, सोशल मीडिया पर PM मोदी ने किया शेयर, सुनकर गदगद हो जाएगा मन

मेरे राम आएंगे... स्वस्ति मेहुल का भजन, सोशल मीडिया पर PM मोदी ने किया शेयर, सुनकर गदगद हो जाएगा मन
X

नई दिल्ली: रामनगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे. इस खास मौके का पूरे देश में इंतजार है. खासकर अयोध्या में इस समय त्योहारों जैसा माहौल है.

इस बीच सिंगर स्वस्ति मेहुल की एक भजन की खूब चर्चा में है. स्वस्ति ने भगवान राम के लिए एक भजन गाया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है. स्वस्ति का ये राम भजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल को भी छू गया. पीएम मोदी ने स्वस्ति मेहुल के इस गाने को लेकर एक ट्वीट भी किया है.

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘स्वस्ति का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है. आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है.’ इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने इस भक्तिमय राम भजन का लिंक भी शेयर किया है, ताकि सभी लोग इस गाने को सुन पाएं.

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कारण कई सिंगर भजन गा रहे हैं और इसे शेयर कर रहे हैं. मंदिर उद्घाटन के कारण लोगों में जो उत्साह का माहौल है, उसके कारण गानों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि इससे पहले जुबिन नौटियाल ने एक भजन गाया था. उसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर शेयर किया था.

Next Story