मेरी माटी मेरा देश- दिल्ली में वीरों के वंदन के लिए अमृत कलश रवाना
चित्तौडगढ़। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम 29 अक्टूबर को जयपुर राजभवन में एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम 30 और 31 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले के लिए शनिवार रात समस्त ब्लॉक के स्वयंसेवकों ने अमृत कलश लेकर जयपुर राजभवन के लिए प्रस्थान किया। दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्र की एकता और विविधता के प्रतीक कलश को अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में स्थापित किया जाएगा। इस स्मारक में देश के समस्त ब्लॉक, जिले से एकत्रित मिट्टी व चावल को मिश्रित किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र चित्तौडगढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान ने बताया कि देश के वीरों को सम्मानित करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान आज़ादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के रूप में 09 अगस्त को शुरू किया गया था जिसके राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम में युवा कर्तव्य पथ नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के निकट अमृत उद्यान में जिले के प्रत्येक गांव से एकत्रित मिट्टी को अर्पण करेंगे एवम वहा आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत कर राजस्थान की वेशभूषा में संस्कृति को बढ़ावा देने का काम भी करेंगे। जिला युवा अधिकारी ने प्रतिभागी युवाओं की मीटिंग लेकर उन्हें कार्यक्रम की गाडलाइंस से अवगत कराया एवं चुनाव आचार सहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होंने बताया की सभी ब्लॉक मुख्यालय की पंचायत समितियों से अमृत कलश नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा प्राप्त किए गए जो राज्य व राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिले के दल प्रभारी प्रफुल जैयसवाल, शुभम सुखवाल के नेतृत्व में बड़ी सादडी से सुनील सालवी, नीलम सालवि, बेंगु से अंकित शर्मा, संजय शर्मा, भदेसर से कँहिया लाल, अनिल नाथ, भैंसरोडगढ़ से सोनू मेघवाल, ज्योति माला, भूपालसागर से विकास भील, निर्मल भील, चित्तौडगढ़ से ममता मेनारिया, डिंपल कुमावत, डुंगला से श्वेता सामर, गायत्री शर्मा, गंगरार से किशन लाल, राजेश जाट, कपासन से रामेश्वर जाट, निंबाहेड से प्रियाशी, रंजीत, राश्मी से बालूराम गाडरी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे इस दौरान लेखाकार कुलदीप प्रजापत उपस्थित थे ।