भरतनाट्यम की प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला के अंतर्गत मेवाड यूनिवर्सिटी में भरतनाट्यम की अंतर्राष्ट्रीय कलाकार राजश्री वारियर द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम में उन्होंने ढ़ोलक और तबले की थाप पर शास्त्रीय नृत्य पेश किया कर भाव-भंगिमाओं का मिलान करते हुए कृष्ण-सुदामा की मैत्री का सजीव चित्रण पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा इंद्रधनुष के सात रंगो और नवरस पर भी बखूबी प्रस्तुति दी गई। जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ हो गए और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत में चेयर पर्सन डॉं.अशोक कुमार गदिया ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा कर कलाकारों को पगड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वाइस चांसलर डॉं. आलोक मिश्रा, प्रो. वाइस चांसलर आनंदवर्धन शुक्ला, प्रोे. वाइस चांसलर सर्वाेत्तम दीक्षित सहित स्टाफ, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।