मोक्षधाम में सफ़ाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को प्रताप नगर डाईट रोड स्थित मोक्षधाम में श्रमदान किया गया। कपिल मलानी ने बताया कि डाईट रोड स्थित मोक्षधाम में चारो तरफ गंदगी व्यवस्था देखकर सिंधी समाज ने इस परिसर को साफ करने का बीड़ा उठाया। कमल चंचलानी के अनुसार मोक्षधाम के चारो तरफ गंदगी का आलम देखकर सभी का मन बहुत व्यथित हुआ, जिस पर सभी के उत्साहवर्धन से मोक्षधाम का एक पूरा भाग साफ सुथरा कर दिया, जिसके बाद समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि जब तक समूचा मोक्षधाम साफ नही हो जाता, लकड़ियां रखने व पानी निकास की सुचारू व्यवस्था नही हो जाती तब तक समाज के लोग प्रत्येक रविवार को श्रमदान करेगें। राजेश तुलसानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा मोक्षधाम परिसर में समाज द्वारा कचरा पात्र रखने व आमजन को सफाई के प्रति जागरूक रखने हेतु स्वच्छ भारत स्वच्छ चित्तौड़ आदि स्लोगन लिखे जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राजेश तुलसानी, सुनील मलानी, हर्ष तुलसानी, जानी शर्मा, जेपी वंगानी, नरेश भोजवानी, राजू सोनी, रिंकेश हरियाणी, हनी कृपलानी, श्यामसुंदर वंगानी, दिलीप वंगानी, प्रेम खटवानी, घनश्याम वंगानी, विक्की तुलसानी, श्याम गंगवानी सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगो द्वारा श्रमदान किया गया। मोक्षधाम के अंदर लकड़ियां रखने का कक्ष पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो जाने से इसे दूरस्त कराने का नगर परिषद प्रशासन से अनुरोध किया गया है।