मेटा ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

मेटा ने प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान किया, यहां भी वेरिफाइड अकाउंट के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
X

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी प्रीमियम वेरिफिकेशन सर्विस का एलान कर दिया है। यानी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी वेरिफाइड अकाउंट यानी ब्लू टिक के लिए पैसे चुकाने होंगे। वेब के लिए इसकी कीमत 11.99 डॉलर (993 रुपये) और आईओएस के लिए 14.99 डॉलर (1241 रुपये) निर्धारित की गई है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी सर्विस
कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका एलान किया। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते यह सर्विस पहली बार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की जाएगी। अन्य देशों में जल्द ही यह सर्विस शुरू कर दी जाएगी। यूजर्स अपने सरकारी पहचान पत्र के जरिए अकाउंट सत्यापित करा सकेंगे। इसके एवज में यूजर्स के अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी। हालांकि, भारत में यी सर्विस कब से शुरू होगी? इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

Next Story