मेवाड़ डांडिया महोत्सव पोस्टर का किया विमोचन
X
By - piyush mundra |12 Oct 2023 1:33 PM GMT
चित्तौड़गढ़। मेवाड़ महोत्सव संस्थान द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव के पोस्टर एवं स्टीकर का विमोचन किया गया। मनीष मालानी ने बताया कि हजारेश्वर महादेव के महंत चन्द्रभारती महाराज द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया एवं भरत बाग में होने वाले नवरात्रि डांडिया महोत्सव की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर मेवाड़ महोत्सव संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत, शुभम काबरा, रजत सिपानी, शुभम शर्मा, मंगलम काबरा, विपुल अग्रवाल, मयंक पंडया, अजय कानावत, सुमित अगनानी, लकी टेलर, नीतेश गिदवानी, शोभित जैन, भानुप्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र जैन, राजेश मालू, राजेंद्र सिपानी उपस्थित रहे।
Next Story