मेवाड़ जनशक्ति दल ने कन्याओं के साथ किया तुलसी पूजन

उदयपुर। मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर एवं सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, दक्षिण सुंदरवास के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी पूजन एवं तुलसी वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। मेवाड़ जनशक्ति दल के संस्थापक नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एवं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति में तुलसी के महत्व को बताने के लिए सोफिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के निर्देशक आशुतोष दाधीच के सानिध्य में कन्याओं के साथ तुलसी पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया। वहीं सभी बच्चों एवं बड़ों को तलुसी के पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संभाग महामंत्री नंदलाल जोशी ने तुलसी के औषधीय गुणों को बताते हुए दैनिक जीवन में तुलसी के महत्व को समझाया। इस अवसर पर संभाग उपाध्यक्ष इंद्र मेनारिया, शमीम खान, रेखा आचार्य, वंदना जैन, नफीसा बानो, खुशबू श्रीमाली, नीलू शर्मा, दीप्ति त्रिवेदी, डिंपल मेनारिया,मोनिका लोहार, गुड्डी सुथार ,टिना सुथार, सोनिया शर्मा, आदि उपस्थित रहे।