मेवाड़ माहेश्वरी मंडल अध्यक्ष समदानी

भीलवाड़ा मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा 27वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम 03-03-2024 को सफलतापूर्वक संपन्न आज आयोजित मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में राघव कोठारी अध्यक्ष प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन, मयंक मूंदड़ा माहेश्वरी युवा संगठन उदयपुर, रतन लाल मंडोवरा हमीरगढ़, भरत बाहेती उदयपुर, रामराय जी सेठिया बागोर, N L मालू चित्तौडग़ढ़, ललिता मालू चित्तौडग़ढ़, सुरेश जाजू माण्डल, रमेश राठी, सम्पत माहेश्वरी, श्रवण समदानी और सुनील जी मूंदड़ा ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया ।
श्रवण समदानी ने बताया कि अभी तक 42000 लोगो गूगल ड्राइव और 125000 लोगो ने वेबसाइट पर अवलोकन कर चुके है !
श्रवण समदानी, सुनील मूंदड़ा,ओम कृष्ण समदानी अन्य कार्यकर्ताओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है।
अब तक की उपलब्धि 1301 संबंध हुए है | कार्यालय में युवको के 1610 व युवतियों के 2005 बायोडाटा संजोकर रखे गए है |