मेवाड़ संघर्ष समिति ने मनाया हल्दीघाटी विजय दिवस

मेवाड़ संघर्ष समिति ने मनाया हल्दीघाटी विजय दिवस
X


चितौड़गढ़। मेवाड़ संघर्ष समिति द्वारा 447वाँ हल्दीघाटी विजय दिवस मनाया। प्रताप पार्क में महाभिषेक एवं दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी के साथ विजय दिवस मनाया तथा हल्दीघाटी युद्ध में बलिदान हुए वीरों के शौर्य, पराक्रम, चेतक की अद्वितीय स्वामी भक्ति को याद किया। तत्कालीन विकट परिस्थितियों में भी आक्रान्ताओं से लड़कर मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान देने वाले झाला मानसिंह, स्वामी भक्त चेतक, रामसिंह तंवर एवं उनके तीनों पुत्र रावत नेतसी, रामदास राठौड़ आदि बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

Next Story