पुलिस से मेवाती गैंग का सामना,कार छोड़कर भागा बदमाश

पुलिस से मेवाती गैंग का सामना,कार छोड़कर भागा बदमाश
X

ग्वालियर में शुक्रवार रात हरियाणा के मेवाती गैंग का पुलिस से सामना हो गया। पनिहार टोल निकलते ही सफेद रंग की स्विफ्ट कार अचानक पुलिस चेकिंग को देखकर यू-टर्न होने लगी। संदेह हुआ तो पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। कार में एक युवक सवार था उसने पहले भागने का प्रयास किया। पुलिस पीछे लगी थी आगे टोल था। चालक को पता था टोल से इतनी जल्दी नहीं निकल पाएगा। वह कार छोड़कर हाइवे से नीचे झांडियों में कूद गया।

उसके भागने के बाद जब पुलिस जवानों ने कार की तलाशी ली तो उसमें गैस कटर, हरियाणा और मध्य प्रदेश के भोपाल शहर की नंबर रजिस्ट्रेशन प्लेट, ATM काटने में उपयोग होने वाले टूल्स मिले हैं। इसके बाद पता लगा कि यह हरियाणा के मेवाती गैंग की कार थी। यह खबर मिलते ही एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल तत्काल स्पॉट पर पहुंचे और बदमाश की तलाश में सर्चिंग शुरू की है।

कार से बरामद फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान

कार से बरामद फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान

शहर में 10 जनवरी की रात स्टेट बैंक के दो और मुरैना में एक ATM को काटकर लगभग 67 लाख रुपए लूटने वाले हरियाणा के मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को भलै ही दिल्ली और ग्वालियर पुलिस ने पकड़ लिया हो, लेकिन आधी गैंग अभी भी बाहर है। साथ ही हरियाणा के नूह मेवात, सुनाना, ताबडू सहित कई शहर ऐसे हैं जहां ATM कटिंग करने वाले कई खिलाड़ी हैं। ऐसे गैंग को रोकने के लिए एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने हाइवे पर चेकिंग के लिए निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार रात को पनिहार थाना के ठीक सामने पुलिस चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चैक कर रही थी। तभी पनिहार टोल होते हुए एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार चेकिंग पॉइंट की ओर आ रही थी। पुलिस को देखते ही कार चालक ने कार को कुछ दूरी पर रोका और यू-टर्न करने लगा। कार पर हरियाणा की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट देखकर पुलिस ने कार की घेराबंदी की। जिस पर चालक कार को लेकर टोल की तरफ भागा तो पुलिस ने उसका पीछा किया। टोल पर वाहनों की लंबी कतार थीं। जिस पर कार चला रहा बदमाश कार को सड़क पर ही छोड़कर हाइवे किनारे झाड़ियों में कूदता हुआ भाग गया। पुलिस ने भी बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया है।
कार से यह सामान मिला
- पकड़ी गई कार में एचआर सीरीज की रजिस्ट्रेश नंबर प्लेट लगी है। इसके अलावा एक मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट रखी मिली है। साथ ही गैस सिलेंडर व कटर, काफी संख्या में पेचकस, प्लास, कटर मिले हैं। पुलिस को यकीन है कि कार में हरियाणा के मेवात के गैंग का सदस्य बैठा था यह शिवपुरी ओर से ग्वालियर मंे प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो सका।
कार से मिला शपथ पत्र
पकड़ी गई कार हरियाणा की है। उसके नंबर को सर्च करने पर वह किसी आमिर खान के नाम पर शो हो रही है। पुलिस को कार के अंदर से एक शपथ पत्र भी मिला है। जिसमें लिखा है कि यदि कार से कुछ भी हो जाए तो उसके लिए कार मालिक जिम्मेदार नहीं होगा पूरी जिम्मेदारी क्रेता की होगी।
गैंग के अन्य सदस्य ग्वालियर में होने की आशंका
- पनिहार चेकिंग पॉइंट पर कार में एक ही बदमाश था। गांव के लोगों ने उसे भागते हुए देखा है। वह शिवपुरी से ग्वालियर आ रहा था। पुलिस को आशंका है कि गैंग के अन्य सदस्य ग्वालियर मंे कहीं डेरा जमाए हुए होंगे। रात को इनको वारदात करना होगी, लेकिन अब उनका काम पु लिस ने बिगाड़ दिया है। रात को पुलिस ने शहर के होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशालाओं को भी चैक किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में SDOP घाटीगांव संतोष पटेल का कहना है कि पुलिस हाइवे पर सतर्कता से चेकिंग कर रही थी इसलिए मेवाती गैंग शहर में एंटर करने में सफल नहीं हो सकी है। पुलिस ने एक बड़ी वारदात को टाल दिया है। जल्द फरार आरोपी भी पकड़ लिया जाएगा।

Next Story