आपसी विवाद में बीच बचाव के दौरान चाकू लगने से अधेड़ की मौत
चित्तौड़गढ़। जिले के कपासन थाना अंतर्गत आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद चाकू बाजी की घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कपासन थाना अंतर्गत धमाणा गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। धमाणा व गीलुंड गांव के युवाओं में किसी बात को लेकर शनिवार विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर गिलुंड से आए कुछ युवकों ने धमाणा के यासीन मोहम्मद को धमाणा तालाब पर बुलाकर मारपीट करने लगे जिसमें दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए धमाना सीएचसी ले जाया गया। लेकिन धमाणा अस्पताल के बाहर चैराहा पर यासीन से हुई मारपीट के बाद फिर कुछ युवक आपस में उलझ गए, जिसकी जानकारी यासीन के पिता रज्जाक मोहम्मद को लगी तो वे भी मौके पर पहुंच बीच बचाव करने लगे तभी युवकों में से एक ने रज्जाक मोहम्मद पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए। जिन्हे सीएचसी में भर्ती करा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उदयपुर रेफर किया लेकिन मार्ग में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। सूचना पर कपासन उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चैधरी, पुलिस उपाधीक्षक गीता चैधरी मय जाब्ता धमाना पहुंचे। माहौल देखते हुए, मृतक के शव को कब्जे में लेकर भोपालसागर चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया। इधर पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए मामला दर्ज कर हमलावर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।