boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

मिलान्ज चैलेन्जर कप का खिताब एल. एन. जे डेनिम को

मिलान्ज चैलेन्जर कप का खिताब एल. एन. जे डेनिम को


भीलवाडा(हलचल) /   एल.एन.जे. भीलवाड़ा ग्रुप की इन्टर यूनिट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आर एस डब्ल्यू एम लिमिटेड युनिट मण्डपम् के तत्वाधान में न्यु लुक स्कूल ग्राउन्ड, कोटा रोड़, भीलवाड़ा में  आज फाईनल मैच में एल. एन. जे डेनिम, बांसवाड़ा ने आर.एस.डब्ल्यू. एम. खारीग्राम को रोमांचक मुकाबले में डबल सुपर ओवर में हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। संस्थान के हेड (एच. आर. एण्ड आई. आर.) पंकज खण्डेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगम ग्रुप के एम.डी. एस. एन. मोदानी तथा विशिष्ट अतिथि संस्थान के सी. एच. आर.ओ. (प्रेसीडेन्ट) मनोज शर्मा,  सुकेतु शाह (बिजनेस हेड एल. एन. जे. डेनिम, - बाँसवाड़ा), प्रकाश माहेश्वरी (सी.ई - कॉर्पोरेट अफेयर्स),  एन. के. (सी.ई. एन.के. बहेड़िया (मुख्य परिचालन अधिकारी खारीग्राम युनिट),  सतीश कुमार मित्तल (मुख्य परिचालन अधिकारी) और  विनीत अग्रवाल (मुख्य परिचालन अधिकारी कान्याखेड़ी युनिट) ब्रहृस्वरूप शर्मा (ए.वी.पी. मिलान्ज यार्न, गुलाबपुरा) तथा एस. पी. यादव व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें। फाईनल मैच में मेजबान मिलान्ज ने टॉस जीतकर आर. एस. डब्ल्यू. एम. खारीग्राम को बल्लेबाजी के लिये आमन्त्रित किया। आर.एस. डब्ल्यू. एम. खारीग्राम ने 23 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 114 रन बनाये। आर.एस.डब्ल्यू. एम. खारीग्राम की ओर से कपिल ने 18 रन बनाये। एल. एन. जे डेनिम की ओर से रवि ने 3 विकेट लिये। जवाब में एल. एन. जे डेनिम की टीम 114 रन बनाकर आउट हो गयी। जिससे मैच टाई हो गया। तत्पश्चात् सुपर ओवर खेला गया परन्तु फिर भी मैच का परिणाम नहीं निकल पाया। तत्पश्चात् पुनः डबल सुपर ओवर
खेला गया जिसमें एल.एन.जे डेनिम की टीम ने आर.एस .डब्ल्यू. एम. खारीग्राम को हराया। मैन ऑफ द सीरिज मेजबान एल.एन. जे डेनिम टीम के रोहित मिश्रा रहे। टुर्नामेन्ट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का एल.एन.जे डेनिम टीम के रोहित मिश्रा को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार आर.एस.डब्ल्यू. एम. खारीग्राम टीम के मनीष मंत्री को दिया गया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की गई तथा सभी खिलाड़ियों मेडल प्रदान किये गये। इस टूर्नामेन्ट के सफल आयोजन के लिये मुख्य परिचालन अधिकारी सतीश कुमार मित्तल ने सभी को धन्यवाद दिया। तत्पश्चात् सी.एच.आर. ओ. (प्रेसीडेन्ट) मनोज शर्मा द्वारा टूर्नामेन्ट की विधिवत् समाप्ति की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन पीयुष पाठक ने किया।