सैन्य वाहन में लगी आग, चार जवानों की गई जान

सैन्य वाहन में लगी आग, चार जवानों की गई जान
X

 

जम्मू

पुंछ के भाटादूडियां क्षेत्र में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य वाहन में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसमें चार जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

poonch news Fire in military vehicle on Poonch Jammu National Highway

 हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी है। वहीं सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमले का शक भी जताया गया है। सेना के सूत्रों का कहना है कि आग लगने की तीन वजह सामने आई हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। जिस जगह पर हादसा हुआ है, वहां भारी बारिश भी हो रही है। सेना सभी एंगल की जांच कराएगी।

जहां हादसा हुआ, वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। सेना के ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू करने का प्रयास किया।

हादसा भट्टा डूरियन जंगल में हुआ, ये इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।

हादसा भट्टा डूरियन जंगल में हुआ, ये इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।

 

 

 

Next Story