इराक के बगदाद में एयरस्ट्राइक में मारा गया मिलिशिया नेता, अमेरिका ने सैनिकों पर हमलों का लिया बदला

इराक के बगदाद में एयरस्ट्राइक में मारा गया मिलिशिया नेता, अमेरिका ने सैनिकों पर हमलों का लिया बदला
X

अमेरिकी सेना ने गुरुवार को इराक की राजधानी बगदाद में हवाई हमला किया, जिसमें ईरान समर्थित एक बड़े मिलिशिया नेता की मौत हो गई। वॉशिंगटन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने जवाबी कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि हवाई हमले में मारा गया मिलिशिया नेता इराक में अमेरिकी सैन्य कर्मियों पर हाल में हुए हमलों के लिए जिम्मेदार था। 

पेंटागन ने कहा कि अमेरिकी सेना ने एयरस्ट्राइक में मुश्ताक जवाद काजिम अल जवारी को निशाना बनाया। जवारी हरकत अल नुजाबा संगठन का नेता था, जो अमेरिकी सैन्यकर्मियों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने इसे आत्मरक्षा में किया गया हमला बताया और कहा कि हमले में हरकत अल नुजाबा का एक अन्य सदस्य भी मारा गया। उन्होंने कहा कि हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। किसी भी बुनियादी ढांचे या सुविधाओं पर हमला नहीं किया गया। राइडर ने कहा कि हमले में जिस व्यक्ति को निशाना बनाया गया वह ईरानी प्रॉक्सी समूह का नेता था, जो अमेरिकी सैनिकों पर हमलों के लिए जिम्मेदार था।

Next Story