फलोदड़ा में किया बीएसी का उद्घाटन दुग्ध
चित्तौड़गढ़। डूंगला के ग्राम फलोदडा में नई एक हजार लीटर दूध क्षमता वाले बी.एम.सी. का उद्घाटन कर पारितोषिक स्वरूप 40 सदस्यों को स्टील की केटली, प्रसव उपहार योजना के अंतर्गत 3 सदस्यों को 3-3 लीटर घी एवं संघ की सामान्य मृत्यु बीमा योजना अंतर्गत एक सदस्य को 40 हजार का चेक दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने उपस्थित दुग्ध उत्पादक समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु पालन के साथ पशुओं की ज्यादा संख्या रखने की बजाय अच्छी नस्ल के कम पशु रखें एवं उनके अच्छे खानपान एवं रखरखाव से ज्यादा मुनाफा होगा। साथ ही समिति के माध्यम से दूध विक्रय करते हुए समिति की सदस्यता ग्रहण कर संघ द्वारा समितियों के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली सभी योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं। डेयरी संघ द्वारा आगामी प्रस्तावित विभिन योजना जैसे पशुआहार संयंत्र लगवाना, गाय के दूध का अलग से प्लांट लगाने के बारे में बताते हुए महिला सशक्तिकरण के साथ ही दुग्ध उत्पादन संबंधित सभी कार्य महिलाओं के हाथ में देने का आग्रह किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट, श्रीलाल अहीर, प्रतापगढ़ महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लता शर्मा, डुंगला मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, डेयरी डायरेक्टर मानसिंह आंजना, उत्सव भाणावत, मिट्ठू लाल खटीक, राधेश्याम जणवा, विक्रम आंजना, देवकरण चौधरी, कमलेश त्रिवेदी, सरपंच जगदीश आंजना, शंकर मेघवाल, राजू डांगी, श्याम पुष्करणा, उप सरपंच हरि सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता पृथ्वीराज, हरीश आंजना,केसर सिंह, पप्पू, प्रभु आंजना, विक्रम सिंह सहित समिति सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।