दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर

X
By - Bhilwara Halchal |3 Feb 2023 8:31 AM
नई दिल्ली. 1 फरवरी को आम बजट आया(Union Budget 2023-2024) आया और 2 दिन बाद यानी 3 फरवरी से दूध महंगा हो गया। 'अमूल दूध पीता है इंडिया' तो अब से आपको 3 रुपए प्रति लीटर अधिक चुकाने होंगे। गुजरात बेस्ड कंपनी अमूल ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी गई है। यानी अब से अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल मैजिक की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
Next Story