मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अन्तर्गत मंत्री आंजना ने 120 लाभार्थियों को कब्ज़ा पत्र सौंपा
निम्बाहेड़ा राजस्थान सरकार के जननायक मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा गरीब परिवारों,कमजोर तबके के लोगों को एवं अल्प आय वर्ग के लोगों को कम से कम रेट पर आवास उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने शुक्रवार को पेच एरिया स्थित कार्यालय पर 120 लाभार्थी परिवारों को अपने-अपने आवास का कब्ज़ा पत्र सौंपा।
नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित हुए योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में 196 परिवारों को अपने मकान का कब्जा पत्र सौंपा गया वहीं आज मंत्री जी द्वारा 120 परिवारों को और कब्ज़ा पत्र सौंपा गया।इस योजना के अंतर्गत कमजोर आर्थिक वर्ग को राज्य सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है इस प्रकार से यह आवास ₹390000 के स्थान पर केवल ₹240000 में उपलब्ध हो जाता है इसी प्रकार अल्प आय वर्ग में राज्य सरकार द्वारा ब्याज की सब्सिडी ढाई लाख रूपये तक की दी जाती है।
इस अवसर पर विधानसभा युवक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष व पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य व पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, पार्षद राजेश सांड,रोमी पोरवाल सहित लाभार्थी परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।