जैन दिवाकर कमल गौ शाला मे मंत्री आंजना ने किया निर्माण कार्यो का लोकार्पण

जैन दिवाकर कमल गौ शाला मे मंत्री आंजना ने किया निर्माण कार्यो का लोकार्पण
X

चित्तोडगढ़। जैन दिवाकर कमल गौ शाला मे नगर पालिका द्वारा किये गये निर्माण कार्यो का लोकार्पण सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार उदयलाल आंजना, नगर पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज अहमद, नगर काग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पार्षद रवि सोनी, मनोज पारख, माणक साहु, राजेश जैन, नितेश लोट, रामगोपाल वैष्णव, मोती पुरसवानी ने किया।
गौ शाला समिति अध्यक्ष शांतीलाल मारू मंत्री अजीत जैन, कोषाध्यक्ष अनिल पगारिया, मदनलाल वीरवाल, पवन वीरवाल, ओम वीरवाल, विमल वीरवाल, राजेश गांधी, भोपाल सिह बोडाना, पूर्व पार्षद वंदना जैन, चंदा जैन, ज्योत्सना वीरवाल, सुरेश कुदाल, कन्हैयालाल, मुकेश बम, दिनेश वीरवाल, हस्तीमल दुग्गड़, बसंतीलाल सियाल, गिरीश श्री माल, प्रकाश मेहता, भेरूलाल वीरवाल, हिमांशु बैरवा, गिरवर वीरवाल आदि सदस्य गणो ने अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया।

Next Story