राज्य मंत्री जाड़ावत ने 300 से ज्यादा लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड

राज्य मंत्री जाड़ावत ने 300 से ज्यादा लाभार्थियों को सौंपे मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड
X
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।
 महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शुक्रवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ के पालका में आयोजित महंगाई राहत कैंप में 300 से ज्यादा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। राज्यमंत्री ने महंगाई राहत कैंप में एसडीएम  रामचंद्र खटीक सहित अधिकारियों एवं आम लोगों से संवाद किया।
 उन्होंने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंप सुशासन की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार का कोई भी सदस्य इन 10 योजनाओं के लिये महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। पालका में आयोजित कैंप में कसूरी बाई को 8 योजनाओं तथा प्रेम कंवर को 6 योजनाओं का लाभ मिला।
Next Story