राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैम्प का अवलोकन
चित्तौडगढÐ समग्र शिक्षा द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए जिला मॉडल संदर्भ कक्ष पर शमेनसिराउमा विद्यालय में आयोजित मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेन्ट कैप के अंतिम दिन राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत के द्वारा केम्प का अवलोकन कर बच्चों एंव अभिभावकों से रूबरू हुए। शिविर के अंतिम दिवस पर तीन ब्लॉक भदेसर राशमी गंगरार ब्लॉक को आमंत्रित किया गया जिसमें कुल 121 उनके अभिभावक, संदर्भ व्यक्ति एवं विशेष शिक्षकों के साथ भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सक डॉ. ममता मीणा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. लोकेन्द्र गोयल नाक, कान गला, डॉ जय पानेरी अस्थिरोग विशेषज्ञ, डॉ अभिरुचि कुल्हेरी डॉ. राजेश कुमार मनोरोग
विशेषज्ञ, डॉ. जयप्रकाश सामान्य चिकित्सक, टीना दाधिच साईकोलॉजिस्ट, सारिका पंवार ऑडियोलॉजिस्ट व स्पीच थेरेपिस्ट, डॉ. राकेश करसोलिया फिजियोथेरेपिस्ट, ओमप्रकाश खोखर ऑप्टोमेट्रिस्ट, एलिम्को दल के अधिकारी के सागर पी एण्ड ओ, ऑडियोलॉजिस्ट कृष्णा गुप्ता, तकनीशियन नरेश कुमार, डॉटा एन्ट्री ऑपरेटर अभिशेष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा, प्रमोद कुमार दशोरा, डॉ लीला चतुर्वेदी, लोकेश नारायण शर्मा, शुभम बेनीवाल, हेमेन्द्र कुमार सोनी ¥æçÎ उपस्थित रहे। केम्प के अंतिम दिन बालक-बालिकाओं को भारतीय कृत्रिम अंग उपकरण निर्माण निगम के पुनर्वास विशेषज्ञ द्वारा मूल्यांकन पश्चात् 33 विभिन्न उपकरण जिनमें ट्राई साईकिल, व्डीलचेयर, केलीपस, बैसाखी, श्रवण यंत्र, रोलटर, ब्रेल किट, एमआईएस किट, सीपी चेयर आदि उपकरण की अभिशंषा कर आवेदन तैयार किये गये। उपस्थित बालक-बालिकाओं में से मेडिकल प्रमाण पत्र, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि दिनेश नुवाल द्वारा 9 नि:शुल्क यात्रा बस पास रेल के रिहायती पास 7 आवेदन तैयार किये।
शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रदीप चंदेल, चंचल शर्मा, शबीया कौसर, कैलाश चन्द्र घोबी, उमा जोशी, रजनी, लाली जोशी, रामरतन जाट वंदना शारदा, प्रदीप पिलानिया, जीतेन्द्र खोखर, विजय आशीष तिवारी, युसूफ मोहम्मद छिपा, मधु
योगी, निर्मला जैन, रमेश चन्द्र सेन आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।