राज्यमंत्री जाड़ावत ने 8 करोड़ रुपए की लागत से 16 विकास कार्यों का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन
चितौडग़ढ़। ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पाछली में 8 करोड़ रुपए की लागत से 16 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को किया।
राज्यमंत्री ने फोरलेन से नेतावलगढ़ पाछली तक सडक़ निर्माण कार्य, नेतावलगढ़ पाछली से रामचौक तक सडक़, जल जीवन मिशन के तहत टंकी का निर्माण कार्य, केलझर रोड़ से गढ़वाड़ा तक सडक़ निर्माण कार्य, रेगर समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, गढ़वाड़ा से साकल खेड़ा पुलिया निर्माण व ग्रेवल कार्य, सभी राजस्व गावों में मोटर बोर कार्य, सीसी रोड़ निर्माण कार्य, गढ़वाड़ा नेतावलगढ़ पाछली में नाड़ी निर्माण कार्य, डी.एम.एफ.टी. से निर्मित खेल मैदान स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया यह जानकारी सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह ने दी।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री जाड़ावत ने संबोधन में कहा की राज्य सरकार ने शिक्षा चिकित्सा ऊर्जा सडक़ो के क्षेत्र में बहुआयाम स्थापित किए हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग से नेपालगढ़ पांचवी सडक़ से ढाई किलोमीटर की दूरी कम होगी जिसकी घूमकर जाना पड़ता था सीधे गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे उन्होंने कहा की ग्राम पंचायतों में बरसात के मौसम में कई गांव ऐसे भी हैं जहां ग्राम वासियों को बरसात के मौसम में खराब सडक़ों के कारण काफी परेशानियां होती हैं। राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में निरंतर उनके द्वारा निर्माण कार्य करवाएं जा रहे हैं जहां सीसी रोड की आवश्यकता होती है वहां सीसी रोड उनके प्रयासों से करवाए जा रहे हैं और जहां डामरीकरण की जरूरत है वहां वह भी किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में छोटी-छोटी पुलिया खेल मैदान नए नए ग्रिड सब सेंटर अंग्रेजी विद्यालय स्कूल क्रमोन्नत और भी कई अन्य कार्य उनके द्वारा कराए जा रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या केवल नालिया और 2-2 लाख के खुला बरामदे बनाने का काम करते है हम 25-50 करोड़ के सामुदायिक भवन बनाते है। घोसुंडा जैसे कस्बे में कॉलेज खुलने से आमजन आश्चर्य चकित हो गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया की कार्यक्रम में उप जिला प्रमुख जनक सिंह चुंडावत ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, मण्डल अध्यक्ष कालूलाल जाट, मंडल अध्यक्ष राजदीप सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, सरपंच रिंकू कंवर, प्रतिनिधि विजय सिंह, ईकाई अध्यक्ष रतन धाकड़, बाबरू धाकड़ रतन गुर्जर, राजकुमार शर्मा, कान सिंह सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।