राज्यमंत्री जाड़ावत ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन
चित्तोडगढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बल्दरखा से निलिया महादेव सडक़, बल्दरखा गांव में पुलिया निर्माण का शिलान्यास, बल्दरखा स्कूल क्रमोन्नत का शुभारंभ, बल्दरखा में 2 कक्षा कक्ष का शिलान्यास, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन, गांव में 2 सीसी रोड के 3 करोड़ की लागत के कार्यों का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने क्षेत्र के प्रसिद्ध बल्दरखा से दार्शनिक स्थल निलिया महादेव तक 1 करोड़ की लागत से स्वीकृत 4:45 मीटर चौड़ी ढाई किलोमीटर लंबी सडक़ सीसी एवं डामर सडक़ का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा की राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने चिकित्सा शिक्षा ऊर्जा सडक़ के साथ साथ अपने कार्यकाल में आस्था के केंद्र प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य की राशियां स्वीकृत की है। चित्तौडगढ़़ में भी विभिन्न धार्मिक स्थलों निलिया महादेव, केलझर महादेव, मोडिया महादेव, धनेश्वर महादेव, भीमेश्वर, सांवरियाजी, नीलकंठ महादेव सहित अन्य हिंदू आस्था के केंद्र धार्मिक स्थलों पर एक करोड रुपए स्वीकृत किए हैं।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की जाड़ावत की मंशा थी जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत की धार्मिक पर्यटन को बजट में शामिल कर प्रत्येक स्थल के लिए एक करोड रुपए की घोषणा के लिए इन्होंने निलिया महादेव सडक़ को प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव सौंपा, जो कि बजट घोषणा में स्वीकृत होकर आज शिलान्यास हो गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला उप प्रमुख जनक सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी, पंचायत अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, सरपंच लीला देवी कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल कुमावत, युवा अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, पूर्व सरपंच लेहरू लाल जाट, देवराम कुमावत शंकर कुमावत, देवकिशन जाट, देवीलाल कुमावत, भेरूलाल कुमावत, मुकेश वैष्णव सहित अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।