राज्यमंत्री जाड़ावत ने भादवी बीज पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2023 11:35 AM
चित्तौडगढ। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बाबा रामदेव जयंती भादवी बीज के उपलक्ष्य में चतरपुरा, नारेला, चोथपुरा में जटिया बैरवा समाज के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, संगठन महामंत्री लक्ष्मण सिंह सांखला, गिरधारी लाल, नरपत सिंह, मुन्ना सिंह, चेतन जटिया, कैलाश गाडरी, किशन लाल जटिया, शंकर लाल जटिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Next Story