राज्यमंत्री ने अरनिया पंथ में आयोजित महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने अरनिया पंथ में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड एवं आवासीय पट्टे वितरित किए। उन्होंने शिविर स्थल पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आने वाले हर पात्र लाभार्थी को पूर्ण सुविधा के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार अभावग्रस्त परिवारों को संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत अरनिया पंथ में लगभग 90% परिवारों के पंजीयन हो गए हैं, जो की शेष 70 पंजीयन होने पर शत प्रतिशत हो जाएंगे। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60 हजार परिवारों के पंजीयन हो चुके है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आपको घर बैठे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे में सभी जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाएं। इस अवसर पर शिविर प्रभारी एसडीएम रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शिव सिंह, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।