राज्यमंत्री ने किए 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

राज्यमंत्री ने किए 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन
X

चित्तौडग़ढ़। विधानसभा क्षेत्र के अमरपुरा में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 15 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर मोडिया महादेव में जनसभा को संबोधित किया।
राज्यमंत्री जाड़ावत को ग्राम पंचायत अमरपूरा में 15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में 3 किलोमीटर तक मोडिया महादेव सभा स्थल तक बग्गी में जुलुस के रूप में लाया गया, जहां बुलडोजर से पुष्पवर्षा कर जगह-जगह आतिशबाजी की तथा 51 किलों की माला के साथ अमरपुरा सरपंच प्रतिनिधि भरत धाकड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत ने कहा कि चित्तौडग़ढ़ विधानसभा क्षेत्र के घाटा क्षेत्र का विकास कांग्रेस राज में हुआ है यहां ऊर्जा सडक़ शिक्षा चिकित्सा के के क्षेत्र में स्वर्णिम विकास कार्य कराए हैं। घाट क्षेत्र में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए आगामी सरकार आने पर तीन प्राथमिक क्षेत्र और खोल दिए जाएंगे सडक़ों का जाल बेचकर गांव गांव आधारभूत सुविधाओं को मजबूत किया है अमरपुरा पंचायत में हमने अब तक 95 करोड़ रुपए के विकास राज्य सरकार से करवाए है जबकि स्थानीय भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने राज्य सरकार से 9 लाख का कार्य नही करवा पाए 70 साल में 2 कॉलेज खुले हमने साढ़े चार साल में 8 कॉलेज चित्तौडग़ढ़ की जनता को समर्पित किए है। क्षेत्र में सडक़ का ढांचा विकसित करने के लिए अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के सियालकुंड गांव में 25 घर होने के बावजूद हमने सडक़ स्वीकृत कराकर काम शुरू करवाया। जबकि स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या पांचवीं की स्कूल तक नहीं खुला सके वे केवल नालिया एवं खुले बरामदे बनाने का कार्य करते है उन्होंने खुद का आर्थिक विकास एवं परिवार का राजनीतिक विकास किया है राजस्थान सरकार के आने पर चल रही जनकल्याणकारी योजना में और बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, प्रदेश सचिव रणजीत लोट, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, सरपंच श्यामलाल ढोली, गोपाल कलाल, रघुवीर सिंह, मोहनलाल धाकड़, सरपंच शादी देवीलाल धाकड़, किशोर धाकड़, शैतान सिंह, गंगाराम पटेल, लादूलाल धाकड़ आदि मौजूद रहे। संचालन जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया।

Next Story