नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत टीन का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत टीन का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
X

चितौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद में रामदेवजी का चंदेरिया में राजकीय सस्कृत विद्यालय में यूआईटी द्वारा स्वीकृत डोम का शिलान्यास एवं क्रमोन्नत विद्यालय का शुभारंभ समारोह राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सभापति कैलाश पंवार ने की । कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्तागण विद्यालय स्टॉफ की मौजूदगी में हुआ संस्था प्रधान निर्भय सिंह ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा की शिक्षा के लिए राज्यसरकर कटिबद्ध है 50 दिन पहले की घोषणा का आज कार्य शुरू हुआ है 2 कक्षाकक्ष का पूर्व में शिलान्यास हुआ जिसका कार्य शुरू हो गया है 6 कमरों का शीघ्र निर्माण होगा।

कार्यक्रम में उप सभापति कैलाश पंवार मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी पार्षद राजेश सरगरा सुशील जटिया गजानंद शर्मा नवरतन जीनगर शंभुलाल प्रजापत करण माली सोहन सिंह श्यामलाल विरवाल कैलाश भांभी राजकुमार भांभी नारायण जटिया लखमलाल सुथार नारू भोपा जी सहित छात्र छात्राओ की मौजूदगी रही।

 

Next Story