जलझूलनी एकादशी पर निकाले राम रेवाड़ी शोभायात्रा पर राज्यमंत्री ने की पुष्प वर्षा एवं श्रदालुओ को फल वितरित
चित्तौड़गढ़ शहर के नेहरू बाजार सूचना केंद्र के बाहर कांग्रेसजनों टोंक के रामरेवाड़ी जुलूस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा द्वारा देव विमानों में विराजमान भगवान के दर्शन कर श्रीफल, फल आदि चढ़ाकर आरती उतारी गई एवं धर्मप्रेमी बंधुवो एवं श्रदालूओ फल वितरित किए गए।
प्रवक्ता ने बताया की शोभायात्रा का स्वागत करने में नगर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा शहर अध्यक्ष अनिल सोनी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी हेरिटेज जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान पूर्व जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़ मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी पार्षद कमल गुर्जर संदीप सिंह शम्मी टिंकू धामानी राजेश सोनी देवराज साहू पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा शहर महामंत्री शंभूलाल प्रजापत प्रांजल गर्ग संदीप पुरोहित रमेश लड्डा मनीष चांवला अमित लड्डा विप्लव चौहान अशोक वैष्णव दादा तेजू कुमावत बसंती लाल ओम काबरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।