20 लाख से अधिक के अल्पसंख्यक ऋण स्वीकृत  

20 लाख से अधिक के अल्पसंख्यक ऋण स्वीकृत  
X


चित्तौड़गढ़, । जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राप्त अल्पसंख्यक  व्यवसायिक एवं शिक्षा ऋण आवेदकों के साक्षात्कार गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑफिस कक्ष, कलेक्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ में आयोजित हुए।        

 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने बताया कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं अन्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों को स्वंय के रोजगार के लिए जिला कलक्टर के प्रतिनिधि मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार में निगम से प्राप्त ऋण लक्ष्यों अनुसार पात्र तीन आवेदकों को व्यावसायिक ऋण योजना में 4 लाख 40 हजार रुपए जबकि शिक्षा ऋण योजना में 16 लाख रुपए इस प्रकार कुल 20 लाख 40 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए।
Next Story