भीलवाड़ा में मीर मुख्तियार अली का सुफियाना भक्ति रस कार्यक्रम अन्तर्यात्रा 24 को

भीलवाड़ा-मूलचन्द पेसवानी
देश के सुप्रसिद्ध सूफी गायक मीर मुख्तियार अली अपने सुफियाना भक्ति रस से भीलवाड़ा के श्रोताऔ को सरोबार करेंगे ।, इस कार्यक्रम के आयोजक प्रयास संस्था के निशान्त सोमानी ने बताया कि भीलवाडा के नगर परिषद सभागार मे रविवार 24 अप्रेल को कबीर और मीराबाई के भजनो पर आधारित मीर मुख्तितार अली का ये कार्यक्रम अन्तर्यात्रा पूर्णतया सूफी संगीतमय होगा। तथा इस कार्यक्रम से एकत्र राशि गौ शाला के लिए दान की जायेगी।
भीलवाड़ा के पारोली स्थित कृष्ण गौशाला मे हो रही गौसेवा से अभिभूत होकर उस पर एक डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बनायी है जिसका विमोचन एवं प्रदर्शन इसी कार्यक्रम के साथ सभागार मे किया जायेगा। तत्पश्चात मुख्तियार अली अपनी भक्ति भाव और निर्गुणी प्रेम से भरी प्रस्तुति देगे। देश मे कबीर और मीरा के भक्ति भाव को सूफी रंग देने मे मीर मुख्तियार अली का नाम सम्मान से लिया जाता है। कई बाॅलिवुड फिल्मो मे अपनी आवाज दे चुके मुख्तियार अली मूल राजस्थान के बीकानेर जिले से है, फिल्म के टाईटल सांग ंिददल तम के बाद मिली प्रसिद्धी के बाद कबीर और मीरा के काव्य, दौहों और भजनों को उन्हौने अपने अन्दाज से गाया है ।उन्हौने सुप्रसिद्ध कबीर यात्रा तथा सदगुरू झुग्गी वासुदेव के महाशिवरात्रि आयोजन तथा देश के कई बडे आयोजनों मे अपनी यादगार प्रस्तुतियां दी है। पहली बार वे अपनी टीम के साथ भीलवाड़ा आ रहे है।
कार्यक्रम की संजोयक डाॅ.प्रतिष्ठा ने बताया कि मुख्तियार अली अपने सात कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगे इस हेतु आवश्यक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस हेतु शहर के गायक कलाकार हरीश पंवार, चित्रकार कल्याण जोशी, केजी कदम, के साथ चन्द्र प्रकाश आगाल, मधु काबरा सहित कई कला प्रेमी समाजसेवी आयोजन को सफल बनाने मे जुटे है।