चोरों का उत्पात, दो घरों से नकदी व जेवरात पर किया हाथ साफ किया

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। बेखौफ चोरों ने 2 और मकानों से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। यह वारदात जिले के आमल्दा गांव में हुई। इसे लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। शक्करगढ़ पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया।
पुलिस ने हलचल को बताया कि आमल्दा निवासी नंदभंवरसिंह पुत्र सज्जनसिंह राजपूत ने चोरी की रिपोर्ट दी है। सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि रात में वह अपने घर में सो रहा था। एक से दो बजे के बीच चोरों ने मकान के पीछे लगी खिड़की तोड़कर प्रवेश किया।
इसके बाद चोरों ने कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखी एक तोला सोने की 3 अंगूठी, 3 तोला की 2 रखड़ी, तीन तोला का नेकलैस, 4 तोला की झुमकिया झेला सहित, दो तोला की शिशफूल, एक तोले का फटा और 95 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।
सिंह के पड़ौसी नरेश विश्वास के घर भी चोरों ने धावा बोलकर वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से चोरी कर फरार हो गये। पुलिस ने नंदभंवर सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
