आधी रात को घर में घुसे बदमाश, महिला के गहने लूट भागे

आधी रात को घर में घुसे बदमाश, महिला के गहने लूट भागे
X

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । बड़लियास कस्बे में बीती रात लुटेरों ने एक मकान में प्रवेश कर बरामदे में सोई महिला के गहने लूट लिये। जाग होने पर बदमाशों का पीछा भी ग्रामीणों ने किया, लेकिन वे हाथ नहीं लग पाया। 
थाना प्रभारी शिव चरण ने बताया कि बड़लियास निवासी मथुरा लाल प्रजापत के घर में सोमवार रात्रि करीब 3:30 बजे बदमाश दीवार फांदकर घुस आये। घर के बरामदे में परिवार के सदस्य सो रहे थे। इन बदमाशों ने  मथुरा की मां प्रेम देवी के गले से रामनामी मांदलिये काट लिए। इसके चलते प्रेमदेवी जाग गई। उसने परिजनों को जगाया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

 

Next Story