सीने पर चाकू रखकर 75 साल के बुजुर्ग को बदमाशों ने लूटा, दिनदहाड़े वारदात से दहशत

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में अपराधी दिन देख रहे हैं न रात, जब जहां चाहे वारदात को अंजाम देकर आमजन को शिकार बना रहे हैं। वहीं दूसरी और पुलिस बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने असफल साबित हो रही है। ऐसे ही अपराधियों ने रायपुर थाना इलाके में दिनदहाड़े 75 साल के एक बुजुर्ग के सीने पर चाकू रखकर उसके गले से 2 तोला सोने की चेन लूट ली। इस वारदात के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, कोशिथल निवासी बंशीलाल 75 पुत्र बद्रीलाल शर्मा दोपहर करीब डेढ़ बजे निजी कार्य से अपने गांव से रायपुर जा रहे थे। इस बीच, पेट्रोल पंप से पहले एनिकट क्षेत्र में कच्चे रास्ते पर लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी। शर्मा, जैसे ही लघुशंका के लिए गये, पीछे से दो बदमाश आये। अधेड़ उम्र के ये बदमाश भगवावेष में थे। दो में से एक बदमाश ने शर्मा का मुंह दबा दिया, जबकि दूसरे ने उनके सीने पर चाकू रख दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने शर्मा के गले में पहनी दो तोला वजनी सोने की चेन लूट ली। ये बदमाश, पीडि़त शर्मा को चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर कच्चे रास्ते से भाग गये। उधर, लूट के बाद शर्मा, रायपुर थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। साथ ही लूट की रिपोर्ट भी पेश की। पुलिस ने शर्मा की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। उधर, दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ हुई इस लूट की वारदात से क्षेत्र के बाशिंदों में दहशत है।
