चेतक एक्सप्रेस में सोई महिला यात्री के गले से बदमाश खींच ले गये सोने की चेन

भीलवाड़ा बीएचएन। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम शरीक होने के बाद चेतक एक्सप्रेस से भीलवाड़ा लौट रही महिला के गले से बदमाश चेन खींच ले गये। वारदात के समय महिला सीट पर सोई हुई थी। वारदात की रिपोर्ट अजमेर जीआरपी ने दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
जीआरपी सूत्रों के अनुसार, भोपालगंज, भीलवाड़ा निवासी संतोष 59 पत्नी लक्ष्मी नारायण लोहिया ने जीआरपी, चित्तौडग़ढ़ थाने में रिपोर्ट दी कि वे, अपनी सहेलियों लाड देवी अग्रवाल व अनिता देवी के साथ ब्रहमा कुमारीं ईश्वरीय विश्वविधालय दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम मे शरीक होकर दिल्ली सराय रोहिल्ला उदयपुर सिटी चेतक एक्सप्रेस से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई थी। उनका रिर्जवेशन कोच संख्या एस /20 की बर्थ न 15,23 व 31 पर था।संतोष देवी सीट नंबर 15 पर सो रही थी । यह ट्रेन रात दो बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पर आकर खड़ी हुई। तब वह नींद में थी। अचानक संतोष के गले पर किसी ने हाथ मारा, तो उसकी नींद खुली। वह कुछ समझ पाती, तब तक कोई बदमाश उसके गले से सोने की चेन झपट कर भाग गया। वह चिल्लाई तो कोच के दूसरे यात्री नींद से जाग गये। वे, नीचे उतरी, लेकिन वहां कोई रेलवेकर्मी नजर नहीं आया तो वह और सह यात्री पुन= कोच में चढ़ गये और ट्रेन रवाना हो गई। यहां पहुंचने पर संतोष देवी ने जीआरपी चौकी को रिपोर्ट दी। यह रिपोर्ट वारदातस्थल अजमेर स्टेशन होने से वहां भेज दी गई। इस रिपोर्ट पर अजमेर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
