सीआरपीएफ जवान का लापता बेटा लौटा, बोला छात्रावास में नहीं रहना चाहता था, इसलिये चला गया चित्तौडग़ढ़

भीलवाड़ा बीएचएन। कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ जवान का लापता बेटा सोमवार को पुलिस के संपर्क में आने के बाद लौट आया। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह छात्रावास में नहीं रहना चाहता था, इसलिए कुचामन नहीं जाकर चित्तौडग़ढ़ चला गया था।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि मूलतया मोटरास हाल शारदा चौराहा निवासी छगनलाल पुत्र भंवरलाल सेन ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई राजेंद्रप्रसाद सीआरपीएफ में होकर कश्मीर में तैनात है। राजेंद्र का बेटा प्रतीक सेन कुचामन के टैगोर स्कूल की नौं वीं कक्षा में पढ़ता है और छुट्टियों में घर आया था। 9 सितंबर 23 को सुबह 9 बजे प्रतीक को वापस स्कूल जाने के लिए भीलवाडा से कूचामन जाने वाली बस मे बिठाया था, लेकिन वह अब तक न तो कुचामन स्कूल में पहुंचा और न ही घर लौटकर आया। वह कॉल भी अटैंड नहीं कर रहा है। पुलिस ने छगन लाल की इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच एचसी समीम मोहम्मद कर रहे हैं।
जांच अधिकारी ने बताया कि प्रतीक से फोन पर संपर्क किया गया। इसके बाद सोमवार को वह लौट आया। छात्र ने पुलिस को बताया कि वह छात्रावास में नहीं रहना चाहता था। इसके चलते वह कुचामन न जाकर अजमेर में बस से उतर गया और वहां से ट्रेन में बैठकर चित्तौडग़ढ़ चला गया था। पुलिस अब इस छात्र को परिजनों के सुपुर्द करने की कार्रवाई कर रही है।
