शाहपुरा जिले के पहले जांगिड़ ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष बने मिट्ठू लाल बरड़वा

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार
अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर के तत्वाधान में नव गठित शाहपुरा जिला जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के धरती देवरा स्थल पर चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए राजू जांगिड़ ने बताया कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष संजय हरसवाल, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष शंकर सिलक, मुख्य चुनाव प्रभारी राजस्थान बसंत कुमार ब्यावर , भीलवाड़ा से दिनेश कुमार, पूर्व प्रधान मसूदा प्रहलाद जांगिड़ के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान शाहपुरा के जिलाध्यक्ष का निर्विरोध मिट्ठू लाल बरड़वा का मनोनयन किया गया। साथ ही महिला शाखा शाहपुरा अध्यक्ष के लिए गायत्री देवी मामोडीया का निर्विरोध मनोयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश जांगिड़ शाहपुरा ने किया। कार्यक्रम में सुरेंद्र राजेंद्र श्यामलाल, शंकरलाल, देवेंद्र, पवन ,सोनू ,गणेश, अनिल, राम रतन, महावीर ,परमेश्वर, अरविंद सुथार सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।
शाहपुरा के नवनिर्विरोध निर्वाचित जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल बरड़वा अपने संबोधन में कहा कि समाज उत्थान के लिए समाज में चली आ रही पुरानी कुरूर्तियां को त्यागना होगा ,साथ ही शिक्षा को विशेष रूप से महत्व देकर युवाओं को साथ लेकर कार्य करवाना है। इस दौरान सभी समाजबंधुओ का अध्यक्ष ने आभार वयक्त किया।