खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख, उड़द दाल महंगी

X
By - Bhilwara Halchal |27 Oct 2022 11:33 AM
नयी दिल्ली वैश्विक बाजार के मिश्रित रुझान के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा वहीं मांग निकलने से उड़द दाल के भाव चढ़ गए।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा 22 रिंगिट बढ़कर 3926 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। वहीं, अमेरिकी सोया तेल का नवंबर वायदा 0.19 सेंट फिसलकर 73.23 सेंट प्रति पौंड पर आ गया।
Next Story