एमपी बिरला हॉस्पिटल एवं सीए शाखा के मध्य एमओयू

एमपी बिरला हॉस्पिटल एवं सीए शाखा के मध्य एमओयू
X


चित्तौड़गढ़। सीए शाखा द्वारा 75 वें सीए दिवस के उपलक्ष में आयोजित रक्त दान शिविर व मुख्य कार्यक्रम में एमपी बिरला समूह के एमपी बिरला हॉंिस्पटल एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में सीए व उनके परिवार के सदस्यों के लिए छूट की घोषणा की गई। इसके लिए बिरला समूह की ओर से यूनिट हेड़ देवेश मिश्रा व हॉस्पिटल के लोकेशन हेड़ राहुल सेठी ने सीए शाखा के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। सीए शाखा की ओर से अध्यक्षा सीए अंकुर गोयल व सचिव पीयूष अग्रवाल ने हस्ताक्षर किये। अध्यक्षा गोयल ने एमपी बिरला समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 75 वें सीए दिवस पर यह सहमति पत्र समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहे एमपी बिरला समूह द्वारा सीए सदस्यों को एक बहुत ही बड़ा उपहार है। बिरला सीमेन्ट के कॉमर्शियल हेड़ योगेश काबरा ने बताया कि स्थानीय सीए शाखा की स्थापना के पश्चात् पहली बार इस प्रकार का कोई एमओयू किया गया है। कार्यक्रम विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक आक्या ने कहा कि सीए वर्ग देश एवं समाज के आर्थिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, साथ ही उन्होंने एमपी बिरला समूह के द्वारा सीए वर्ग के लिये उठाये गये कदम की भी सराहना की। बिरला सीमेन्ट के यूनिट हेड़ मिश्रा ने कहा कि यह छूट सीए सदस्यों के साथ उनके परिवार के सदस्यों को भी मिलेगी। हॉस्पिटल के लोकेशन हेड़ ने मिलने वाली सभी छूटों व उनके लिए वांछित दस्तावेजों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। अन्त में सीए शाखा सचिव अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों एवं अन्य आगन्तुकों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

Next Story