मॉब लिंचिंग, भीड़ ने एजाज खान को पीटकर मार डाला
झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत के तिगरा गांव निवासी 32 वर्षीय एजाज खान की सोमवार शाम उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर कर हत्या दी। बताया गया कि करीब 30-35 लोगों ने लाठी, डंडे और लात घूसों से पीटकर एजाज खान की हत्या की। कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। मॉब लिंचिंग की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। मालूम हो कि इससे पहले भी झारखंड में कई लोगों की भीड़ ने पिटाई कर हत्या कर दी है।
लाठी-डंडा लेकर आए और पीटकर मार डाला
जानकारी के अनुसार, यह हत्या छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के पतराटोली गांव के लोगों ने की है। यह गांव झारखंड के गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर पंचायत के बड़काडीह गांव से सटा हुआ है। बताया गया कि भीड़ की शक्ल में लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और एजाज खान पर हमला बोल दिया। मौके पर ही उसे पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद भीड़ में शामिल लोग मौके से फरार हो गए। हत्यारोपित लोग छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।