सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन रवाना
नाथद्वारा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र कछवाल के निर्देशानुसार मोबाईल वैन को नाथद्वारा मुख्यालय से अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश
नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा द्वारा उक्त वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त वाहन तीन दिन तक नाथद्वारा न्यायक्षैत्र की पंचायत समिति खमनौर एवं पंचायत समिति देलवाड़ा की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर विधिक साक्षरता शिविर लगाकर आमजन को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त मोबाईल वैन के साथ पैरालिगल वॉलेन्टियर भावेष जोषी एवं दिपीका पालीवाल एवं होमगार्ड जानकी देवी, ग्राम पंचायतों एवं गांवों में जाकर आमजन को कन्या भू्रण हत्या अधिनियम, मध्यस्थता के द्वारा मामलों निस्तारण, विधिक सहायता से संबंधित जानकारी एवं राष्ट्रीय लोक अदालत, बेटी पढाओं, बेटी बचाओं, प्लास्टिक का उपयोग रोकने आदि विषयों से संबंधित पेम्पलेटस् वितरित कर आम जनता को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, नाथद्वारा मनोज सिंघारिया, सिविल न्यायाधीश परिणय जोषी सहित बार एसोसिएषन नाथद्वारा के अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।