मोबाईल और वाहन चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, पांच मोबाईल और मोटर साईकिल बरामद

भीलवाड़ा (बीएचएन)। भीलवाड़ा में मोबाईल और मोटर साईकिल चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच मोबाईल और एक दुपहिया वाहन बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा और उप अधीक्षक देशराज गुर्जर के सुपरविजन में कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह के नेतृत्व में शहर में हो रही मोबाईल चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया।
सिंधुनगर निवासी अपेक्षा जैन 28 फरवरी को कोचिंग से शाम को सवा पांच बजे भोजनशाला जा रही थी तभी कोतवाली के पास एक व्यक्ति पीछे से मोटर साईकिल पर आया और मोबाईल छीनकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने गहनता से पड़ताल की, कई सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में मोबाईल लुटेरों के हुलिये के आधार पर भीमगंज थाना क्षेत्र नागौरी मौहल्ला निवासी गिरीराज उफ शेरू सोनी पिता गोपाल सोनी को हिरासत में लेेकर पूछताछ की तो उसने मोबाईल लूटना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने शहर में पांच वारदातें किशन पिता नारूलाल कोली के साथ करने की बात कही। इस पर पुलिस ने किशनलाल को भी गिरफ्तार कर लिया जो कोली मौहल्ले का रहने वाला है। पूछताछ में इन्होंने अस्पताल परिसर से मोटर साईकिल चुराना कबूल किया जिसे भी पुलिस ने बरामद कर ली जबकि अजमेर रोड यूआईटी के पास से सांगानेरी गेट, अजमेर चौराहा, गल्र्स कॉलेज चौपाटी से राहगिरों के मोबाईल छीनना कबूल किया। इन सभी मोबाईलों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि अभियुक्त गिरीराज सोनी भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटर साईकिल चुराता है और चोरी की मोटर साईकिल से मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों से मोबाईल चुराकर फरार हो जाता है। इन वारदातों को खोलने में सहायक उप निरीक्षक मदनलाल खटीक, कांस्टेबल अशोक सोनी और विनोद का सहयोग रहा।