मोदी कैबिनेट ने अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी, विश्व की सबसे बड़ी स्कीम, हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम

मोदी कैबिनेट ने अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी, विश्व की सबसे बड़ी स्कीम, हर ब्लॉक में बनेगा गोदाम
X

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार  को एक बैठक में अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी है। बैठक में सहकारी क्षेत्र में अनाज भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके बारे में जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर ने बताया कि आज कैबिनेट बैठक में सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना के अनुमति अनुमोदन पर फैसला लिया है।

एक लाख करोड़ की लागत आएगी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हम करीब 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना शुरू करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 1450 लाख टन भंडारण की क्षमता है और अब 700 लाख टन भंडारण की क्षमता सहकारिता क्षेत्र में शुरू होगी। इसके बाद कुल क्षमता 2150 लाख टन हो जाएगी।

Next Story