मोदी ने खड़गे के क्षेत्र कलबुर्गी में किया विशाल रोड शो

मोदी ने खड़गे के क्षेत्र कलबुर्गी में किया विशाल रोड शो
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के क्षेत्र कलबुर्गी में मंगलवार को विशाल रोड शो किया। शाम करीब 18.30 बजे शुरु हुए रोड शो में मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा और सांसद उमेश जी जाधव भी शामिल हुए।   लोगों ने बरसाए फूल और लगाए मोदी मोदी के नारे रोड शो के लिए विशेष रूप से बना वाहन पूरे पांच किलोमीटर के रास्ते में आगे बढ़ता गया, सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद बड़ी संख्या में लोगों ने फूल बरसाए और ‘‘ मोदी मोदी'' के नारे लगाए।कुछ समर्थक प्रधानमंत्री को कटआउट साथ लिए हुए थे। वहीं बहुत से लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे।   मोदी ने रोड शो के दौरान उमड़े उत्साही समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। शहर की सड़कें भगवा रंग में रंगी हुई थीं और लोग भाजपा के झंडे लहरा रहे थे। इसके अलावा तोरणद्वार और पोस्टर सड़क के नुक्कड़ पर सजे हुए थे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने चित्रदुर्ग, विजयनगर के होसपेटे और रायचूर के सिंधनूर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। 

Next Story