मोदी सरकार अवैध आव्रजन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखेगी जारी , बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार अवैध आव्रजन को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखेगी। साथ ही भारत को इस खतरे से बचाने के लिए भी प्रतिबद्ध है।
पांच अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 'सुरक्षित भारत के दृष्टिकोण' को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पांच अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान को करीब 10 राज्यों में चलाया गया। इसके परिणाम स्वरूप 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।
देश को खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनआईए की टीम को बधाई दी। साथ ही कहा कि मोदी सरकार अवैध आव्रजन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रखेगी और देश को इस खतरे से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एजेंसी ने बुधवार को देशभर में छापेमारी कर मानव तस्करी में शामिल पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और 44 गुर्गों को गिरफ्तार किया।
सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बलों ने मिलकर मारा छापा
वहीं, एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और उन्हें बसाने में शामिल मानव तस्करी के समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 55 जगहों पर सीमा सुरक्षा बल और राज्य पुलिस बलों ने मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की।
इन राज्यों में हुई छापेमारी
उन्होंने कहा कि यह छापेमारी त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में की गई, जिससे मानव तस्करी गिरोह को एक बड़ा झटका लगा। बता दें, गिरफ्तार किए गए 44 गुर्गों में से 21 त्रिपुरा में, 10 कर्नाटक में, पांच असम में, तीन पश्चिम बंगाल में, दो तमिलनाडु में और पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा में एक-एक हैं।