राज्य और जिला स्तर पर भी हो पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन बोले मोदी

राज्य और जिला स्तर पर भी हो पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन बोले मोदी
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने वाले डीजीपी सम्मेलन की तरह राज्य और जिला स्तर पर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होना चाहिए। डीजीपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह सुझाव दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बल को अत्याधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग देने और जमीनी स्तर पर पुलिस पेट्रोलिंग को मजबूत करने की भी जरूरत बताई।

 

बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी लड़की गिरफ्तार, पासपोर्ट के आवेदन के बाद एजेंसियों की पड़ी नजर

यह भी पढ़ें

 

स्थानीय स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर बनेंगी रणनीति: पीएम

दिल्ली में तीन दिनों तक चले डीजीपी सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों और उसके भीतर जिला स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की अलग-अलग चुनौतियों से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए हर वर्ष डीजीपी का सम्मेलन होता है और उसमें लिए गए फैसलों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाता है। उसी तरह से राज्य और जिला स्तर भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन होना चाहिए। जिसमें राज्य और जिला स्तर पर आंतरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था की समस्या से निपटने की रणनीति तैयार की जानी चाहिए।

 

पुलिस के लिए मापदंड बनाए जाने की भी जरूरत: पीएम

उन्होंने कहा कि विविधता से भरे हुए इतने विशाल देश में हर राज्य व जिले में अलग-अलग चुनौतियां हैं और उनसे निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर ही बेहतर रणनीति बन सकती है। आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में एक देश एक वर्दी का सुझाव दे चुके प्रधानमंत्री मोदी ने डीजीपी सम्मेलन में सभी राज्यों की पुलिस के लिए मापदंड बनाए जाने की भी जरूरत बताई।

Next Story