मोदी का मिशन साउथ रहेगा जारी, आज केरल में रोड शो के बाद बैठक में लेंगे हिस्सा
लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान होने के बाद से बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। पार्टी का पूरा फोकस चुनाव में जीत दर्ज करने पर है। इसके लिए PM मोदी ने भी अपनी कमर कस ली है। वो इस वक़्त ‘मिशन साउथ’ में जुटे हुए हैं। खबर है कि मंगलवार यानी 19 मार्च को PM मोदी का दक्षिण भारत में धुआंधार प्रचार अभियान जारी रहेगा।
इसी के तहत PM मोदी का केरल के पलक्कड़ में सुबह साढ़े 10 बजे रोड शो का कार्यक्रम आयोजित है। यहाँ प्रधानमंत्री BJP उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। बता दें, यह रोड शो कोटा मैदान अन्नू विलक्कु से शुरू होकर प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा।
सूत्रों से खबर मिली है कि, इसके बाद PM मोदी हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 1 बजे तमिलनाडु पहुँचेंगे। जहां वो सेलम में आयोजित सार्वजनिक बैठक में हिस्सा लेंगे और रैली को संबोधित भी करेंगे। बैठक में एक लाख से ज़्यादा BJP और NDA गठबंधन के कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है। बीजेपी में शामिल हुई PMK नेता भी बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। गौरतलब है कि 15 मार्च से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर हैं। ऐसे में आज का दिन पीएम के दौरे का आखिरी दिन है।