मोहनपुरी की पुस्तक को मिला पुरस्कार

आकोला (रमेश चन्द्र ड़ाड)l साहित्यकार मोहन पुरी होड़ा (माण्डलगढ) को उनकी पुस्तक 'अचपळी बातां' के लिए अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति और नेम प्रकाशन डेह जिला नागौर के द्वारा केशवदान सांदू शिव (गोटण) स्मृति पद्य पुरस्कार और ग्यारह हजार रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एक साथ रिकॉर्ड 24 राजस्थानी साहित्यकारों को नकद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी के राजस्थानी भाषा संयोजक डॉ अजुर्न देव चारण ने कीl मुख्य अतिथि वरिष्ठ डॉ. देव कोठारी तथा विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणदान कविया, पृथ्वीराज रत्नू, राजेश विद्रोही, पवन पहाड़िया थे । डॉ गजादान चारण ने कार्यक्रम का संचालन किया और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान दर्जनों साहित्यकार और सैंकड़ों लोग मौजूद थे। विदित रहे कि मोहन पुरी की पुस्तक 'अचपळी बातां' को इसी वर्ष 2022 के लिए राजस्थान सरकार की 'राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा' भी साँवर दइया पैली पोथी पुरस्कार मिल चुका है ।