पुराने संसद भवन में ही होगा मानसून सत्र, 23 दिनों में होंगी कुल 17 बैठकें
X
By - Bhilwara Halchal |4 July 2023 12:03 AM IST
नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र पुराने भवन में शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को घोषणा की थी कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा।
सोमवार को एक ट्वीट में जोशी ने कहा, 20 जुलाई से सत्र शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। सभी दलों से मानसून सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा में योगदान देने का आग्रह करता हूं।'' उन्होंने कहा कि 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी।
सभी दलों से रचनात्मक योगदान की अपील
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''मैं सभी दलों से सत्र के दौरान रचनात्मक योगदान की अपील करता हूं। उम्मीद है कि सरकार के पास सत्र के लिए महत्वपूर्ण विधायी एजेंडा होगा।'' उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।
Next Story