मानसून उत्तर भारत में एक हफ्ते बाद देगा दस्तक,राजस्थान में जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम
केरल में दस्तक के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून के अगले हफ्ते तक इसके उत्तर भारत पहुंचने की उम्मीद है। आमतौर पर केरल में एक जून तक मानसून आ जाता है, लेकिन इस साल एक सप्ताह देरी से को केरल के तट पर दस्तक दी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में मानसून के पूर्वोत्तर राज्यों में आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में पांच दिन की देरी से इस साल 20 जून के बाद मानूसन के आने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में बारिश का इंतजार एक हफ्ते के अंदर खत्म हो सकता है। इसके अलावा राजस्थान में आठ दिन देरी से जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की उम्मीद है। कुछ हिस्सों में बारिश, नौ जिलों में यलो व एक में ऑरेंज अलर्ट
मानसून की दस्तक के बाद मौसम विभाग ने केरल नौ जिलों में यलो व कोझिकोड में में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 से 20 सेमी बारिश और यलो अलर्ट में 6 से 11 सेंटीमीटर बारिश होती है। तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना है। केरल के कासरगोड जिले में एक या दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।